नवापारा ब्रेकिंग: NICL के साथ इन चिटफंड कंपनियों के निवेशकों का पैसा होगा रिफंड, यहां जमा करें अपना डाटा, देखिए लिस्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- चिटफंड कंपनियों में अपनी मेहनत का पैसा निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रशासन ने गोल्ड की इन्फ्रावेंचर्स लिमिटेड, निर्मल इन्फ्राहोम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड और अरोग्य धन वर्षा डेवलपर्स एंड अलाइड लिमिटेड में निवेश करने वालों से बैंक डिटेल, आधार और निवेश से सम्बंधित जानकारी एकत्र कर रही है।
नवापारा के पटवारी नरेन्द्र साहू ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर निवेश की जानकारी एकत्र की जा रही है। जल्द ही एकत्र की गई जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। जिसके चलते निवेशकों का पैसा लौटाया जा सके।
अगर आपने भी इन चिटफंड कंपनीयो मे अपना पैसा जमा किया है तो जल्द ही अपना दस्तावेज तहसील ऑफिस मे जमा करे ।