रायपुर में फिर गूंजेगा आईपीएल का रोमांच: विराट कोहली के साथ दिखेंगे दिग्गज खिलाड़ी, होंगे इतने मुकाबले
रायपुर में आईपीएल आयोजन की पहल: मुख्यमंत्री श्री साय को आरसीबी का विशेष आमंत्रण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आईपीएल का रोमांच लौटने जा रहा है, जहां कई वर्षों बाद इंडियन प्रीमियर लीग के दो मुकाबलों का आयोजन प्रस्तावित है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को टीम की आधिकारिक जर्सी भेंट कर रायपुर में प्रस्तावित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के आयोजन के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर RCB के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया भी उपस्थित रहे।
खेल मानचित्र पर छत्तीसगढ़ को मिलेगा पहचान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा, राज्य की खेल अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी और छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों और युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर में आईपीएल जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन प्रदेश के खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा। यह आयोजन न केवल खेल संस्कृति को नई दिशा देगा, बल्कि पर्यटन, स्थानीय रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगा।
उल्लेखनीय है कि रायपुर में कई वर्षों बाद आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाने प्रस्तावित हैं, जिसे लेकर खेलप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह प्रस्ताव रायपुर को एक उभरते हुए स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
रिया की उपलब्धि प्रदेश की नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बनेंगी प्रेरणा- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा











