23 अगस्त को आ रही है जवानी जिंदाबाद, कॉमेडी के साथ साथ करेगी प्रेरित, केवल 23 दिनों में हुई है शूट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 23 अगस्त को रायपुर के श्याम सिनेमा समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सीजी फिल्म जवानी जिंदाबाद रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को आज के यूथ को ध्यान में रखकर बनाया गया है। फिल्म की कहानी में कॉमेडी के तड़के के साथ साथ रोमांस भी दिखेगा। यूथ को प्रेरित करने के प्रेरणास्पद बातें भी जोड़ी गई है जो युवाओं को सपनों का पीछा करने के लिए मदद कर सकती हैं।

इस फिल्म में आकाश सोनी, लक्षित झांजी, सुमन पटनायक, ज्योत्सना ताम्रकार, पूरन किरी, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर और अंजलि चौहान मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन गंगा सागर पंडा ने किया है और निर्माण राधेश्याम ने किया है। फिल्म की खास बात यह है कि यह केवल 23 दिनों में शूट की गई है और संजय महानंद ने विशेष अभिनय किया है।

फिल्म के निर्देशक गंगा सागर पंडा ने कहा कि हमने इस फिल्म को युवाओं के लिए बनाया है, जो उन्हें नई राह दिखाएगी और उन्हें प्रेरित करेगी। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

यह खबर भी जरुर पढ़े

पहले ब्लू है पानी पानी फिर ढ़िशूम-ढ़िशूम, एक-दूसरे के खींचे बाल, जमकर मचा बवाल, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button