कॉलेज छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण: कार सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कॉलेज छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा कॉलेज से अपने घर जाने के लिए निकली थी। तभी कार सवार युवकों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार बौरीपारा की रहने वाली छात्रा खुशी दुबे अंबिकापुर के राजमोहनी देवी पीजी कॉलेज में बी.कॉम सेकंड ईयर में पढ़ाई करती है। शनिवार को छात्रा कॉलेज गई थी। शाम करीब पांच बजे वह कॉलेज से घर लौट रही थी। वह गौरव पथ पहुंची, इसी दौरान कार सवार युवक उसके पास पहुंचे। कार सवार युवकों ने खुशी दुबे को कार में बैठाया और उसे लेकर भाग निकले। छात्रा ने अपहरण की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मणिपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पिता को किया कॉल, फिर फोन बंद

परिजनों के अनुसार छात्रा ने अपने पिता को कॉल कर खुद के अपहरण की सूचना दी थी। छात्रा ने बताया कि कार सवार तीन से चार युवक उसका अपहरण कर ले जा रहे हैं। इसके बाद छात्रा का फोन बंद हो गया है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा छात्रा के फोन को भी ट्रेस करने की कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

जंगल में मिली अपहृत छात्रा, सहेली के साथ स्कूल जा रही थी तभी बदमाशों ने किया था अपहरण, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button