कुरुद -पत्नी की हसिया मारकर हत्या पति गिरफ्तार इस बात को लेकर होती थी अक्सर लड़ाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज )कुरुद :- धमतरी जिले के कुरूद थाना अंतर्गत ग्राम अछोटी में पति ने अपनी पत्नी पर घरेलू विवाद मे हंसीये से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया कुछ घंटों बाद ही आरोपी को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कुरुद पुलिस के अनुसार प्रार्थी गोपी चतुर्वेदी तर्री पारा जिला गरियाबंद द्वारा थाने आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया गया की मृतक महिला सुशीला टंडन को उसके पति गोविंद टंडन द्वारा बीती रात्रि में घरेलू विवाद मे धारदार हथियार हसिया से कमर एवं हाथ में मार कर हत्या कर दी है।
कुरूद थाना प्रभारी द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए मृतिका का पीएम करवाया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान अपराधी ने बताया की उसकी पत्नी का दूसरे पुरुष के साथ अवैध संबंध को लेकर अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होते रहता था । बीती रात भी इसी बात को लेकर लड़ाई तो रही थी तभी गुस्से में आकर पत्नी को हंसिए से मारकर हत्या करना स्वीकार किया।