हाइवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत, लोगों का भड़का गुस्सा, सड़क पर किया चक्काजाम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार हाइवा ने एक मजदूर को रौंद दिया है। बताया जा रहा है कि मजदूर सिक्सलेन बनाने वाली कंपनी में काम कर रहा था। इसी दौरान बीती रात हाईवा गाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे के बाद गुस्साए परिजन एवं ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
जानकारी के अनुसार दुर्ग-पाटन सिक्सलेन सड़क निर्माण में काम कर रहे एक मजदूर की हाइवा की चपेट में आने मौत हो गई। मृतक का नाम अशोक वर्मा (43) है, जो खुंदा पाटन का रहने वाला था। घटना के बाद सुबह ग्राम देवादा के पास परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है।
15 लाख मुआवजा देने पर चक्काजाम खत्म
चक्काजाम की सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी सहित आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सहित जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे रहे। अंत में मृत परिवार को कंपनी ने 15 लाख रुपए मुआवजा देने का वादा किया, जिसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया।
बताया गया कि मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए तत्काल सहायता राशि एवं 13 लाख रुपए का चेक दिया गया है। साथ ही साथ इंश्योरेंस कंपनी और सरकार की योजना से जो राशि दी जाएगी, वो अलग मिलेगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
दर्दनाक सड़क हादसा: बच्ची के जन्मदिन पर उजड़ गया परिवार, ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को मारी टक्कर