नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए: आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को धारा 420 के तहत कार्रवाई करके न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण के तुस्मा निवासी कन्हैया लाल साहू ने 6 सितंबर 2023 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी भरत केवट से उनका पुराना परिचय था। भरत ने बताया था कि झारखंड के एसईसीएल में अधिकारियों से उसकी अच्छी पकड़ा है। 6 लाख देने पर वो उसकी नौकरी लगा सकता है। भरत की बातों में आकर कन्हैया ने अलग-अलग किस्तों में भरत को 4 लाख 50 हजार रुपए दिए थे।
लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी कन्हैया की नौकरी नहीं लगी। तब उसने भरत से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन भरत आनाकानी करने लगा। जिसके बाद शिवरीनारायण थाने में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वह रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से फरार था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर आरोपी को झारखंड से उसे पकड़ा लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 2 लाख रुपए बरामद कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ