शौचालय में घुसा तेंदुआ, युवक ने बाहर से लगाई कुंडी, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, 3 साल की बच्ची को बनाया था शिकार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले के एक गांव में उस वक्त हड़कंच मच गया, जब एक खूंखार तेंदुआ शौचालय में जा घुसा। इस दौरान एक युवक ने शौचालय का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वन विभाग की इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के मगरलोड इलाके में एक खूंखार तेदुआ घूम रहा है। क्षेत्र के ग्राम परसाबूड़ा में रविवार को ग्रामीण शौचालय की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक तेंदुआ अचानक आया और वो शौचालय में घुस गया। तेंदुए को देख ग्रामीण एक पल के लिए घबरा गया, लेकिन जैसे-तैसे हिम्मत जुटाई शौचालय का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पहुंची और तेंदुए को पकड़ने रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान ग्रामीणों को एक किलोमीटर तक दूर रखा गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने शौचालय के ऊपर से जाल फेंक कर तेंदुए को पकड़ा। इसके बाद तेंदुए को पिंजरे में लाकर कैद किया गया। तेंदुए को देखने ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

दो दिन 3 साल की बच्ची को बनाया था शिकार

बता दें कि धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्रों में तेंदुए ने आतंक मचाया हुआ है। दो दिन पहले ही सांकरा क्षेत्र के ग्राम दरी पारा में तेंदुआ एक 3 साल की बच्ची को मार डाला। बताया जा रहा है कि बच्ची घर के सामने खेलने निकली थी। इस दौरान तेंदुए ने बच्ची को शिकार बना लिया। इसके बाद बच्ची को घर से लगभग 100 मीटर घसीटते ले गया। घटना के दौरान घर पर मौजूद माता-पिता चिल्लाते हुए बच्ची को बचाने दौड़े। जिसकी आवाज सुनकर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग निकला। हमले से बच्ची की मौके पर मौत हो गई। तेंदुए की मौजूदगी से आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

वीडियो-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरुर पढ़े

3 साल की बच्ची को तेंदुए ने बनाया शिकार, घर के आंगन में खेल रही थी बच्ची, एक महीने में दूसरी घटना, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Related Articles

Back to top button