शिकार का LIVE VIDEO: तेंदुए ने किया गाय का शिकार, कैमरे में हुआ कैद, कुछ दिनों पहले बच्ची को बनाया था शिकार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में मादा तेंदुए का एक ताजा वीडियो सामने आया है। जिसमें मादा तेंदुआ एक गाय का शिकार करते नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ गाय को झाड़ियों में खींचकर ले जा रही है। उसके साथ उसका शावक भी है। घटना सीतानदी उदंती रिजर्व फॉरेस्ट की है।

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग ने उदंती रिजर्व फॉरेस्ट में ट्रैप कैमरा लगाया है, जिसमें जंगली जानवर कैमरे में कैद हो रहे हैं। इसी बीच अरसीकनहर जंगल में लगे कैमरे में मादा तेंदुआ शिकार करते नजर आई। सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व इलाके में तेंदुए की संख्या अच्छी खासी है। कई बार ये जानवर इंसानी बस्तियों में भी घुस आते हैं। इससे पहले सीतानदी उदंती इलाके में शिकारियों के लगाए क्लच वायर में तेंदुआ फंस गया था।

ट्रैप कैमरे में कैद हुई मादा तेंदुआ

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के डीएफओ वरुण जैन के अनुसार 20 अगस्त को जंगल में लगे कैमरे में मादा तेंदुआ गाय का शिकार करते नजर आ रही है। मादा तेंदुआ स्वस्थ दिख रही है। उसके साथ एक शावक भी है। इस वजह से मादा तेंदुआ आक्रामक स्थिति में हैं। इससे पहले 5 अगस्त को मादा तेंदुआ पहाड़ी इलाके में शिकारियों के क्लच वायर में फंस गई थी। क्लच वायर से छुड़ाने के बाद तेंदुआ जंगल में भाग गई थी। ट्रैक कैमरे से पता चल रहा है कि तेंदुआ पूरी तरह से स्वस्थ है। इसका शावक भी है।

3 साल के बच्चे का शिकार

बता दें कि सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरमूड निवासी योगेश्वर मरकाम का तीन साल का बेटा ऋतिक मरकार 4 अगस्त हरेली के दिन से लापता था। जिसका दूसरे दिन घर की बाड़ी में कुछ बॉडी पार्ट्स मिले थे। वहीं घर से थोड़ी दूर पर झाड़ियों में बच्चे की कटा हुआ सिर भी मिला था। परिजन ने बाड़ी में तेंदुए के पैरों के निशान देखे थे। ऐसे में आशंका जताई गई थी कि तेंदुए ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया होगा। पूरी खबर पढ़िए

यह खबर भी जरुर पढ़े : गरियाबंद जिले में भालू का आंतक, ग्रामीण पर किया हमला

पांडुका परिक्षेत्र में दिखा तेंदुआ

इधर गरियाबंद जिले के पांडुका वन परिक्षेत्र अंतर्गम ग्राम पोड़ में एक दिन पहले ही तेंदुआ शिकार की तलाश में घात लगाए बैठा था। तेंदुए को देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। तेंदुए की खबर पाकर वन अमला मौके पर पहुंची और तेंदआ को खदेड़ने की कोशिश की पर नाकाम रहे। वन अमला ने क्षेत्र में आसपास गांवों में हाई अलर्ट जारी करते हुए अकेले व रात में घरों बाहर निकलने से मना किया है। सकर्त रहने की अपील की है। 

दंतैल हाथी ने महिला को कुचला

पांडुका क्षेत्र में ही हाथी का आतंक देखने को मिला है। ग्राम पोंड में दंतैल हाथी एमई-3 बुधवार को दो महिलाओं के पर हमला किया। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी महिला घायल हो गई। वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि पोंड निवासी बरमत बाई और मंगली बाई मशरूम निकालने सुबह पास के जंगल गई हुई थी। इसी दौरान जंगल में घूम रहे डम्3 दंतैल हाथी ने दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया। गुस्साए हाथी ने बरमत बाई को पैरो से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। पूरी खबर पढ़िए

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: मुख्य मार्ग में दिखा दंतैल हाथी, पलटकर ग्रामीणों को दौड़ाया, दहशत में भागे लोग इधर-उधर, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button