गाँव के पास पेड़ पर दिखा तेन्दुआ, गाँव में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम कर रही रेस्क्यू का प्रयास

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)किशन सिन्हा:– गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र छुरा के टोनहीडबरी बिट अंतर्गत ग्राम केवटीझर के समीप आबादी क्षेत्र में रविवार को उस वक्त तहलका मच गया जब लोगों ने गाँव के पास पेड़ पर चढ़े एक तेंदुए को देखा। इसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। वन विभाग को इसकी तुरंत सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार गाँव के समीपवर्ती जंगल से जंगली कुत्तों के हमले से भयभीत एक किशोर तेंदुआ जान बचाने के लिए गांव की सीमा तक आ पहुँचा। डर के मारे वह धान के खेत के पास खड़े एक वृक्ष पर चढ़ गया और वहीं दुबक कर बैठ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से व्याकुल तेंदुआ कुछ समय पश्चात पेड़ से नीचे उतरा और धान के खेतों की हरियाली में छिपकर विश्राम करने लगा। गाँव के कुछ लोगों ने जब इस तेंदुए को देखा तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके पश्चात विभाग की एक टीम मौके पर त्वरित कार्रवाई हेतु पहुँची।
रेस्क्यू का प्रयास जारी
वन विभाग की टीम तेंदुए को सुरक्षित जंगल में वापस ले जाने के प्रयास में लगे हुए हैं। दूसरी ओर, घटनास्थल पर उपस्थित कुछ ग्रामीण नशे की हालत में वनकर्मियों के कार्य में विघ्न डालते और तेंदुए को उकसाते देखे गए। जिससे स्थिति को नियंत्रित करना वन विभाग के लिए एक अतिरिक्त चुनौती बन गया।
वन अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए की उम्र कम है और उसे बिना किसी क्षति के उसके प्राकृतिक आवास में लौटाना ही प्राथमिक उद्देश्य है। फिलहाल, सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और वन विभाग की टीम तेंदुए के रेस्क्यू में जुटी हुई है।
बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही एक तेंदुआ घर के आँगन से बच्चे को उठा ले जा रहा था। जिसके बाद बच्चे के दादा ने अपनी जान पर खेलकर बच्चे को बचा लिया था ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े