लाइनमैन की करंट लगने से मौत, खंभे पर चढ़ कर लाइन सुधारने का कर रहा था काम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बिजली विभाग के सब स्टेशन में काम करने वाले लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। लाइनमैन इलाके में लाइट बंद कर लाइन में फॉल्ट सुधार रहा था, तभी बिजली लाइन चालू कर दी गई। जिससे बिजली का झटका पड़ने से वह नीचे गिर गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार मठपुरैना स्थित एसटीएम का लाइनमैन दिलीप जघेंल ग्राम परसदा का निवासी था। 33/11 केवी की एक वीसीबी को बैक फिट कर कंट्रोल रूम की बिजली आपूर्ति शुरू की गई थी। लाइनमैन दिलीप जंघेल लाइन बंद करके खंभे पर चढ़ कर सुधार कार्य कर रहा था, लेकिन बिना सूचना के लाइन चालू करने से उसे जोरदार करंट लगा और तेज झटके के साथ लाइनमैन नीचे गिर गया। इसके बाद लाइनमैन को पचपेड़ी नाका स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं मामले में टिकरापारा थाने में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक लाइनमैन के परिवार वाले संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi