ओवर रेट में बेची जा रही शराब, भाजपा नेताओं ने शराब दुकान में किया हंगामा, जिला आबकारी अधिकारी से की शिकायत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शहर में स्थित देशी और अंग्रेजी शराब दुकान में लगातार मिल रही ओवर रेट पर शराब बिक्री करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी सामने आने के बाद रविवार को भाजपा नेता किशोर देवांगन, प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला सहित दर्जन भर नेताओं ने शराब दुकान पहुंचकर शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समैन को जमकर फटकार लगाई। भाजपा नेता किशोर देवांगन तत्काल इसकी शिकायत जिला आबकारी अधिकारी से करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

ओवर रेट को लेकर आए दिन होता है विवाद

जानकारी के अनुसार नवापारा शहर के देशी-अंग्रेजी शराब दुकानों में सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट पर शराब बेचा जा रहा था। यह कार्य शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समैन आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कर रहे हैं। ओवर रेट को लेकर आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े भी हो रहे हैं। जिसमें यहां के कर्मचारी ग्राहकों से मारपीट भी करते हैं। ओवर रेट की शिकायत मिलने के बाद किशोर देवांगन सहित टिंकू सोनी, प्रीतेश साहू, रजत राजपूत, भूषण सोना, इमरान सोलंकी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुँचे थे।

भाजपा नेता किशोर देवांगन ने जिला आबकारी अधिकारी से की शिकायत

शिकायत के बावजूद नहीं होती कार्रवाई

इस दौरान कई ग्राहकों ने इन नेताओं को ओवर रेट की शिकायत भी बताई। बताया गया कि अंग्रेजी हो या फिर देशी शराब दुकान सभी दुकानों में प्रिंट रेट से 10-20 से लेकर 50 रूपए अधिक दर पर बेची जाती है। वहीं ओवर रेट में शराब बिक्री की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

नवापारा अंग्रेजी शराब दुकान में ओवर रेट में बिक रही शराब

मौके पर शराब लेने आए नीलेश कहार ने बताया कि उसने देशी दुकान से शराब लिया, जिसकी कीमत 110 रुपये है, लेकिन सेल्समैन में 120 रुपए वासूले। इस पर उन्होंने ओवर रेट का विरोध किया, तो सेल्समैन गाली गलौज करते हुए मारपीट कर भगा दिया। इसी तरह अंग्रेजी शराब दुकान ने एक शख्स ने 2 बीयर की बोतल लिया, जिसकी कीमत 220 रूपए है, लेकिन सेल्समैन ने 250 रूपए लिया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समैन को जमकर फटकार लगाते हुए जिला आबकारी अधिकारी से शिकायत की।

मामले में जिला आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी ने तत्काल एक्शन लेते हुए तीन सदस्यीय टीम गठन कर मामले की जांच के लिए भेजी है। जांच पश्चात दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरूर पढ़े

शराब दुकान में फिर मिलावट का खेल, तीन कर्मचारी रंगे हाथों पकड़ाया, अलग-अलग ब्रांड की शराब बोतले जब्त

Related Articles

Back to top button