प्रदेश में बढ़ रही अपराध की घटनाएं, शराब दुकान के सेल्समैन को मारा चाकू, एक ही जगह दो वारदात, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रदेश में लगातार चाकूबाजी की घटना से लोगों में दहशत बढ़ रही है। मामूल बातों में भी बदमाश गाली-गलौज कर चाकू से वारकर फरार हो जाते हैं। इस प्रकार की वारदाते शहरों में ज्यादातर देखने को मिलता है। अपराधियों को कड़ी सजा नहीं मिलने के कारण उनके हौलते बढ़ते जाते हैं, जो बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं। ऐसे ही एक चाकूबाजी की घटना रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा से आ रही है।

दरअसल, दो बदमाशों ने शराब दुकान के सेल्समैन पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव करने आए दूसरे पर भी हमला किया है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात नेवरा इलाके में स्थित सरकारी शराब दुकान का सेल्समैन बलदीप सिंह आहूजा दुकान बंद कर रहा था। इस दौरान शराब दुकान के अहाता में 2 युवक बैठे थे। बलदीप ने अपने नौकर को डांटते हुए जल्दी से दुकान बंद कर हाजिरी लगाने को कहा। युवकों को लगा कि, बलदीप उन्हें गाली दे रहा है। जिस पर विवाद शुरू हो गया।

सेल्समैन के हाथ पर मारा चाकू

जब बलदीप दुकान से बाहर निकलकर घर जाने लगा, तभी तिल्दा के छोटू और काला ने उसे घेर लिया। इनमें से एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से बलदीप के हाथ पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान बीच बचाव करने आए एक अन्य व्यक्ति को भी जांघ के पास चाकू लगा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक अन्य बुजुर्ग पर भी चाकू से हमला

इसी तरह सोमवार को शाम करीब 6 बजे रामकृष्ण सेन सासाहोली में अपनी दुकान के बाहर था। दुकान के सामने चार लड़के आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। तभी रामकृष्ण ने उन्हें गाली देने से मना किया। तब एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से रामकृष्ण के हाथ और पेट के पास चाकू मार दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वीडियो:-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा : अज्ञात लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती

Related Articles

Back to top button