मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर : कल इन क्षेत्रों की बंद रहेगी शराब दुकानें, जारी हुआ आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना तिथि 04 जून को मतगणना स्थल क्षेत्रों की समस्त मदिरा दुकानों को सम्पूर्ण दिवस के लिए पूर्णतः बंद रखने के आदेश दिए है।

छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 संबंधी कार्य निर्विध्न एवं निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उक्त तिथियों में शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने उक्त शुष्क दिवसों में किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय – विक्रय, भंडारण तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण करने के निर्देश दिए है। साथ ही शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाकर उन्हें जप्त करने की कार्यवाही भी करने के निर्देश दिए है।

कृषि उपज मंडी परिसर में प्रवेश एवं निर्गम के लिए बनाये गये निर्धारित गेट

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कृषि उपज मंडी परिसर गरियाबंद में 04 जून मंगलवार को सुबह 8 बजे राजिम एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना कर्मियों द्वारा मतगणना प्रारंभ किया जायेगा। कृषि उपज मंडी परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों, मतगणना कार्य में लगे कर्मियों, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र पासधारी मीडिया के प्रतिनिधियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं के प्रवेश एवं निर्गम के लिए निर्धारित गेट बनाये गये है।

इनमें मुख्य मार्ग पर स्थित मंडी परिसर के गेट क्रमांक-01 से मतगणना प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी प्रवेश करेंगे। इसी तरह मुख्य मार्ग से केशोडार मार्ग पर स्थित गेट क्रमांक-2 में राजिम विधानसभा क्षेत्र के लिए लगे मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी एवं गेट क्रमांक 02 से केशोडार मार्ग पर आगे की ओर स्थित गेट क्रमांक-03 में मीडिया के प्रतिनिधियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं के प्रवेश एवं निर्गम करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मंडी परिसर में एक अलग से मेडिकल टीम बनाई गई है। साथ ही  पेयजल व्यवस्था, प्रसाधन, सुव्यवस्थित पार्किंग बनाया गया है। इसके लिए स्ट्रांग रूम के बाहर चारों तरफ सुरक्षा बल एवं जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

पराली जलाने से जमीन हो सकती है बंजर, काम नहीं आएंगे रासायनिक खाद, जानिए इसके दुष्प्रभाव, करें ये उपाय

Related Articles

Back to top button