लिव इन पार्टनर ने की युवती की हत्या, पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, नाले के पास मिला था युवती का शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नाले के पास एक महिला की अधजली लाश मिली थी इस गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि लिव-इन में रह रहे पार्टनर ने गमछे से गला घोंटकर युवती की हत्या की थी। हत्या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया था, लेकिन लाश पूरी तरह नहीं जली। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र के ग्राम रिसदी सोनपुरी के पास सुंदरहा नाला में रविवार सुबह ग्रामीणों ने एक महिला की अधजली लाश देखी, जिसके बाद इसकी सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनाम कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया महिला की हत्या की आशंका के चलते मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई ।

लिव-इन में रह रही थी युवती

जांच के दौरान पता चला कि युवती का नाम राम कुमारी कश्यप 37 वर्ष है। तेरस राम कश्यप और दशरथ कश्यप ने मृतका की पहचान अपनी बहन के रूप में की। बताया गया कि राम कुमारी का अफेयर जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ सेमरा निवासी मनबोध भारद्वाज के साथ था। इसके बाद पुलिस ने मनबोध भारद्वाज को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लाई ।

पहली पत्नी के बच्चों को लेकर हुआ था विवाद

पूछताक्ष के दौरान आरोपी मनबोध ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने लगा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी की बहुत पहले मौत हो गई थी। इसलिए वह राम कुमारी कश्यप के साथ चोरी-छिपे लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। आरोपी की पहली पत्नी के बच्चों को लेकर दोनों के बीच 11 जून को विवाद हो गया। इस विवाद के बाद आरोपी ने राम कुमारी की हत्या करने का मन बना लिया।

गला घोंटकर हत्या, पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

आरोपी मनबोध ने बताया कि वह राम कुमारी को बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने से बाहर ले गया। नाले के पास दोनों बैठे हुए थे। वहाँ फिर दोनों के बीच विवाद हुआ उसने गमछा से गला घोंटकर युवती को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद लाश को नाले में फेंक कर गाड़ी से पेट्रोल निकालकर लाश पर छिड़का और आग लगा दी। इसके बाद वहां से भाग गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी मनबोध भारद्वाज को जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरूर पढ़े

नाले के पास मिली महिला की अधजली लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, मृतका की शिनाख्त में जुटी पुलिस

 

Related Articles

Back to top button