लोक प्रयाग का तीसरा सिरजन दिवस : मंच पर उभरते कलाकारों की प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्था, नवापारा राजिम जो कि छत्तीसगढ़ी लोककला मंचीय प्रस्तुति प्रदान करती है। यह संस्था राजेश साहू के नेतृत्व में नेमी साहू, अरूण पैगम्बर , विक्रम पैगम्बर तथा राकेश पैगम्बर के सहयोग से 26 नवम्बर 2020 को प्रारंम्भ किया गया था । 26 नवम्बर 2023 तीसरे स्थापना वर्ष को सिरजन दिवस 2023 के रूप में मनाया गया। जिसमें  छत्तीसगढ़ी लोककला मंचों के संचालक, वरिष्ठ लोक कलाकार तथा विभिन्न लोककला महोत्सव के संरक्षकगण व आयोजकगण शामिल हुए।

इस कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के उद्घोषक अभिषेक चंद्राकर और वेद साहू द्वारा सभी अतिथियों से छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर विधिवत शुरूआत करवाई । समस्त उपस्थित अतिथियों का स्वागत व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्था नवापारा राजिम के संचालक राजेश साहू के द्वारा लोक प्रयाग संस्था की प्रारंभ से वर्तमान समय तक संघर्ष व सफलता की कहानी प्रस्तुत की गई।

सिरजन दिवस 2023 छत्तीसगढ़ अंचल के विविध लोक कलाओं के कला साधक, गायक, गीतकार, संगीतकार, साहित्यकार व कविगण के सानिध्य व आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिनमें अतिथि के रूप में मुख्य रूप राजेश मारू ( अध्यक्ष मितान लोक कलाकार संघ), हर्ष कुमार बिंदु ( गीतकार ), महेश्वर दास साहू ( संचालक लोककला ) प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक गणों की भी उपस्थिति रही ।

कलाकारों की हुई सांस्कृतिक प्रस्तुति

सांस्कृतिक संध्या मे लोक प्रयाग नवापारा के कलाकारों के साथ साथ चेतन देवांगन (अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी गायक), महादेव हिरवानी (लोक गायक), विष्णु कश्यप(लोक गायक),  धनराज साहू (गीतकार  ईश्वर साहू बंधी (गीतकार), दीपक यादव एवं साथी (बांस गीत), आराध्या साहू ( पंडवानी गायन), वैष्णवी रंगारी (पंथी गायन), रामकुमार साहू (सुप्रसिद्ध तबला वादक),निर्मल देवदास (सुप्रसिद्ध दफड़ा और तबला वादक) के द्वारा भी प्रस्तुति दी गई ।

उभरते लोक कलाकारो ने किया मंत्र मुग्ध 

उभरते लोक कलाकारों मे वैष्णवी रंगारी उम्र 13 वर्ष के पंथी गीत और आराध्या साहू उम्र 12 वर्ष ने पंडवानी की ऐसी प्रस्तुति दी की वहा बैठे दर्शक अपने को ताली बजाने से रोक नहीं पाए । दोनों उभरते लोक कलाकारों के आवाज ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । उपस्थित लोगों मे इन दोनों कलाकारों की चर्चा होती रही ।

अतिथिगणों ने बहुत ही कम समय में पूरे छत्तीसगढ़ की नामचीन लोककला मंचों की सूची में शामिल होने के लिए लोकप्रयाग को बधाई देकर इस आयोजन की दिल से प्रशंसा की । कार्यक्रम के अंत में लोक प्रयाग संस्था के संचालक राजेश साहू के द्वारा समस्त उपस्थित अतिथिगणों एवं दर्शक दीर्घा का आभार प्रदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम को समाप्त किया गया । 

कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित करने में लोक प्रयाग परिवार से डॉ विकास अग्रवाल (संरक्षक), डॉ प्रिया सेन (संरक्षिका), राजेश साहू (संचालक), अरुण पैगम्बर (गीतकार लोक प्रयाग), नेमी साहू (मुख्य गायक लोक प्रयाग), सुधा साहू (मुख्य गायिका), विक्रम पैगम्बर (संगीतकार लोक प्रयाग), राकेश पैगम्बर (संगीतकार लोक प्रयाग) तथा लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्था के समस्त कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

देखिए वीडियो :-

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

नवापारा में गणेश झांकी की धूम: लोक प्रयाग के कलाकारों ने बांधा समा, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन