प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- प्रेमी जोड़े ने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले शादी से इंकार कर दिया है। इसलिए वे फांसी पर झूल गए। मामला मुंगेली जिला के लालपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजराकापा कला में प्रेमी जोड़े ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस मौक़े पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों की जाति अलग होने के कारण घरवाले शादी करने से मना कर रहे थे। इससे नाराज प्रेमी जोड़े ने घातक कदम उठाते हुए फांसी लगा ली। मृतक युवक दुकालू धीवर बिलासपुर में रहता था और मृतका धनेश्वरी धु्रव रायपुर में अपने मां-बाप के साथ रहती थी।
एक महीने पहले ही मृतका दादी के घर बिजराकापा कला आई हुई थी। जहां उसका प्रेमी दुकालू भी उससे मिलने पहुंच गया। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घरवालों के नहीं मामने पर दोनों ने मृतका की दादी के घर में ही पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के स्वजन को घटना की जानकारी दी गई। उनके आने के बाद दोनों के शव को नीचे उतारा गया। इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लालपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम जांच विवेचना में ले लिया है। आगे की कार्यवाही कर रही है।
आत्महत्या से सम्बंधित अन्य खबरें भी पढ़े…

जंगल में मिली प्रेमी जोड़े की लाश : पुलिस ने जताई इस बात की आशंका, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button