आसमान से कराई पैसों की बारिश, सेल्स ऑफिसर के साथ आधी रात श्मशान पहुंचा तांत्रिक, देखते ही उड़े होश
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तंत्र मंत्र से रुपयों की बारिश कराने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक तांत्रिक ने पहले अपने तंत्र विद्या की शक्ति से 23000 रुपए की बारिश करवा दिया, फिर श्मशान घाट ले जाकर करोड़ों रुपए के धन वर्षा का दावा किया। जिसके झांसे में आकर बैंक के सेल्स ऑफिसर 2 लाख 50 हजार के ठगी का शिकार हो गया। पूरा मामला बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार गीतांजलि सिटी फेस-2 निवासी हरिचंद साहू (22 वर्ष) एक्सिस बैंक में सेल्स ऑफिसर है। एक महीने पहले उसकी मुलाकात मुनीराम राम और भूषण कुमार कुर्रे से हुई थी। उन्होंने एक तांत्रिक द्वारा पैसों की बारिश कराने की बात कही। इसके एवज में 1 लाख 30 हजार मांगे। हरिचंद साहू ने यह राशि 19 मार्च को फोन-पे पर भूषण कुर्रे को ट्रांसफर कर दिया। 3 अप्रैल को फोन करके मुनिराम ने रात 9 बजे दगौरी बुलाया। हरिचंद अपने दोस्त राजेश गुप्ता के साथ दगौरी पहुंचा। यहां मुनीराम, भूषण कुर्रे ने राजू कुर्रे नामक तांत्रिक व एक अन्य से मिलाया। मौके पर 1.20 लाख नगद मांगे।
तांत्रिक ने लगाया पीड़ित को चूना
तांत्रिक ने पीड़ित को बताया कि वह तंत्र विद्या से पैसों की बरसात कर सकता है। पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए तांत्रिक ने पहले उसे शमशान घाट बुलाया। भरोसा जीतने के लिए पहले तांत्रिक ने आसमान से पैसों की बारिश का ढोंग किया। यहां पूजा-पाठ करने लगे। थोड़ी देर बार पुरानी जगह पर पहुंचे, जहां 23400 रुपए नोटों को फैलाकर बताया कि यहां पैसों की बारिश हुई है। अपनी आंखों के सामने पैसों का ढेर देखकर पीड़ित लालच में आ गया और उसे तांत्रिक पर भरोसा हो गया। फिर उसने तांत्रिक को पैसे दे दिए। तांत्रिक ने कहा कि वह पैसे सिर्फ जड़ी बूटियां के नाम पर ले रहा है, जब पैसों की बारिश होगी उसमें भी उसे कुछ हिस्से चाहिए।
READ MORE NEWS : गुरु को मारकर दीये से पीया खून, हत्या की ….. ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )
ठगी के बाद तांत्रिक फरार
जब तांत्रिक ने पैसे ले लिए तो उसने पीड़ित को शमशान घाट पर शक्तिशाधना करने के लिए बैठा दिया। इसके बाद तांत्रिक यह कहकर अपने कुछ साथियों के साथ वहां से चला गया कि यह जगह शक्ति साधना के लिए नहीं है। वह किसी दूसरी जगह से तंत्र करेगा और यहां पैसों की बारिश होगी। मौके पर पीड़ित के साथ कृष्णा कुर्रे मौजूद था। जब तंत्रिका लौट कर वापस नहीं आया तो इन्होंने खुद को ठगा हुआ महसूस किया। जिसके बाद रात 3 बजे बिल्हा थाने में पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। वही मामले में तांत्रिक समेत दूसरे लोग अब तक फरार बताए जा रहे हैं। इसके अलावा तांत्रिक का साथी कृष्णा कुर्रे अब पुलिस की गिरफ्त में है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
सर जी नमस्कार मेरा एक सपना है हमारे देश यशस्वी प्रधानमंत्रीजी जिसे हम भारत के भगवान मानते हैं ये मोर मानना है क्या मै आपके चैनल के माध्यम से मिल सकता हू मोला तो मुख्यमंत्री जी मिले के टाइम भी नही मिलत है बहुत बार समय ले चुका हू फिर भी आज तक मोला न सीएम से न पीएम से मुलाकात हुवा है आपके चैनल के माध्यम से मिल सकता हू मोला पीएम को बधाई देना है जीता की बीजेपी की बार 421 सीट लायेगा मोर सपना को पूरा कर देना सर जी🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏