मणिपुर हिंसा : मुख्यमंत्री भूपेश का बड़ा बयान आया ,कहा छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है । भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर कहा कि मणिपुर की घटना मानवता की आत्मा को झकझोर देने वाली घटना है। देश के प्रधान के रूप में जब ऐसी घटना पर एक मजबूत स्टैंड लेना चाहिए तब भी प्रधानमंत्री जी को चुनाव प्रचार दिखाई दे रहा है। यह बहुत दुर्भाग्यजनक है। छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

दूसरा एक ट्वीट कर कहा कि देश देख रहा है कि मणिपुर में “डबल इंजन” की सरकार से कैसा “ट्रबल” बना हुआ है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सिर्फ चुनावी राजनीति से देश चलाना चाहते हैं, देश ऐसे नहीं चलता। छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर अभी भी मणिपुर की घटना को आप छिपाना चाह रहे हैं। जुमलेबाज़ी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी। छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए।

आप को बता दे कि मणिपुर में लगभग 2 महीने से जारी हिंसा के बीच दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान मे कहा था कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह है कि अपने राज्यों में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें। महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें ।चाहे वह राजस्थान हो या छत्तीसगढ़ ।

पूरी खबर यहाँ पढे :-

मणिपुर हिंसा:महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का मामला ,पीएम मोदी ने कहा देश शर्मसार हुआ है,सुप्रीम कोर्ट सख्त

Related Articles

Back to top button