शादी के 3 महीने बाद नवविवाहिता नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, 3 डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कुरूद क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शादी के 3 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गया। नवविवाहिता होने के कारण तहसीलदार की मौजूदगी में 3 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। घटना धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र का है।
रायपुर में स्टाफ नर्स पर थी कार्यरत
पुलिस के अनुसार कुरूद क्षेत्र के राखी निवासी कुसुमलता साहू (28 वर्ष) की तीन महीना पहले शादी हुई थी। सोमवार सुबह उसकी संदिग्ध मौत हो गई। वह एनएच एमएमआई रायपुर में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। पति दीपेश साहू ने बताया कि वह जल जीवन मिशन में काम करता है। कुसुमलता रायपुर में रहती थी। हर 8-10 दिन में कुसुमलता गांव आती थी। 3 अगस्त की शाम वह कुरूद बस स्टैंड पहुंची। दीपेश और उसका भाई टीकाराम उसे लेने पहुंचे। कुसुम ने मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदी।
घर लौटने पर देखा गया कि उसके हाथ में कन्यूला लगा था। पूछने पर बताया कि पेट में तकलीफ के कारण अस्पताल में लगवाया था। रात को खाना खाने के बाद दीपेश टहलने चला गया। लौटने पर देखा कि कुसुम खुद को इंजेक्शन लगा रही थी। फिर वह लघुशंका के लिए गई। रात 12.15 बजे दोनों सो गए। सुबह 4.52 बजे दीपेश की नींद खुली, तो कुसुम बेहोश थी। उसके शरीर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर तुरंत धमतरी मसीही अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
3 महीना पहले हुई थी शादी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नर्स कुसुमलता साहू की मौत के मामले में तहसीलदार ने जिला अस्पताल पहुंचकर जांच की। कुसुमलता की शादी को सिर्फ 3 महीने हुए थे। 8 मई 2025 को राखी, कुरूद निवासी दीपेश साहू से विवाह हुआ था। पोस्टमार्टम जिला अस्पताल के 3 डॉक्टरों की टीम ने किया।
पीएम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा
कुसुमलता की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल उसकी मौत कई सवाल खड़े कर रही है। परिजनों ने पुलिस को बयान दिया कि कुसुमलता ने खुद को इंजेक्शन लगाया था। शक है कि मौत उसी इंजेक्शन से हुई या फिर कोई और वजह है। जांच में यह भी सामने आया है कि कन्यूला के पास अलग से इंजेक्शन लगाने का निशान मिला है। इन निशानों ने मौत को लेकर संदेह और बढ़ा दिया है। पुलिस और डॉक्टर दोनों ही मामले की जांच में जुटे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, मामला संदिग्ध, एक साल पहले हुई थी शादी