सामूहिक क्षमापना का कार्यक्रम: स्वाध्यायी के साथ सेवाभावी मंडलो एवं मेधावी छात्र छात्राओं का बहु‌मान

क्षमापना सर्वप्रथम स्वयं से- मुथा जी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा में  स्थानीय श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ द्वारा पर्वाधिराज पर्व पर्युषण का अंतिम दिवस संवत्सरी पर्व के रूप में मनाया गया। स्वाध्यायी वीरेन्द्र मुथा एवं कुशल चोप‌ड़ा की सानिध्यता में संघ के अनेक लोगो ने प्रातः पौषधव्रत (साधु जीवन) अंगीकार कर पूरा दिवस मंदिर परिसर में बिताया। प्रातः स्कीन के माध्यम से उपाध्याय प्रवर युवा मनीषी मनीष सागर जी म.सा. के द्वारा कल्पसूत्र का मूल “बारसा सूत्र” का वांचन सकल श्रीसंघ ने श्रवण किया।

इसमें सकल श्रीसंघ को फोटो दर्शन कराने का लाभ संघरत्न गौतमचन्द्र वैभव हेतांश पारख ने लिया। चैत्य परिपाटी का विधान हुआ। तत्पश्चात संध्या 4 बजे सकल श्रीसंघ सदस्यों ने मंदिर प्रांगण एवं मानतारा भवन में सांवत्सरिक प्रतिक्रमण के माध्यम से 84 लाख जीवा योनियों से क्षमायाचना की फिर परस्पर आपस में क्षमायाचना किया।

क्षमापना समारोह में स्वाध्यायी वीरेंद्र मुथा ने कहा कि दूसरो के साथ गल्तियों के लिए क्षमायाचना करते हैं परंतु स्वयं से हम क्षमायाचना नहीं करते। जबकि हम अपने अंदर रही आत्मा को चतुर्गति में भटकाने का कार्य करते हैं इसी प्रसंग पर स्वाध्यायी चोपड़ा जी ने कहा कि जैसी धर्म आराधना पर्युषण पर्व में देखने को मिली वैसी ही भावना सतत बनी रहे। उन्होंने संघ सदस्यों से प्रति रविवार देव दर्शन पूजा का लाभ लेने की अपील की। क्षमायाचना कार्यक्रम में मंच पर ट्रस्ट मंडल, स्वाध्यायी बंधु एवं संघ के वरिष्ठ सदस्य ऋषभचंद बोथरा एवं लक्ष्मीलाल पारख उपस्थित थे।

क्षमापना पर रखे अपने विचार 

सर्वप्रथम संघ प्रमुख शेखर बाफना ने सकल श्रीसंघ से किसी भी प्रकार की अविनय, अशातना एवं भूल के लिए क्षमायाचना की। तत्पश्चात जैनम परिवार से सुनील कोचर, जैन नवयुवक मंडल से अभिषेक दुग्गड, एसपीजी ग्रुप से हेमराज पारख, साधुमार्गी श्रावक संघ से कविता कोचर, शैला सांखला, अर्हम बहु‌मंडल से, गुरुदेव भक्त मंडल से सौरभ बाफना, राजिम ‌श्रीसंघ से सतीश पारख एवं पूजा बोधरा ने क्षमापना पर अपने विचार रखे। समारोह में साधुमार्गीजन संघ में पर्वाराधना हेतु आए नेमीचंद भंडारी, बहादुर जैन (नीमच) एवं श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ में आए स्वाध्यायी बंधु वीरेन्द्र मुथा एवं कुशल कोचर का बहु‌मान ट्रस्ट मंडल एवं संघ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया।

इस प्रसंग पर एकासना व्यवस्था में सहभागी जैन नवयुवक मंडल, आयंबिल शाला में व्यवस्था सहयोगी महिलाओं का एवं मंदिर जी में लगातार पुष्प के लाभार्थी सोनराज अजय कोचर एवं विविध द्रव्य सहयोग हेतु गुलाबचंद बंगानी परिवार का एवं विहार सेवा ग्रुप का बहुमान किया गया। बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाली देशना बाफना एवं महक बोथरा के साथ मेधावी छात्र लाभेश बैद का सम्मान श्री संघ द्वारा किया गया। क्षमापना समारोह का संचालन अभिषेक दुग्गड़ ने किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

दिगंबर जैन समाज का पर्युषण पर्व उत्तम क्षमा से प्रारंभ, ईर्ष्या, क्रोध व बुराइयों को त्यागने का संदेश देता है पर्युषण पर्व

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button