श्री सालासर सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा 11 बेटियों का सामूहिक आदर्श विवाह सम्पन्न, बैलगाड़ी में बारात बना आकर्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति द्वारा बहुत ही निर्धन परिवार की 11 बेटियो का सामूहिक आदर्श विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस दौरान पारंपरिक रूप से बैलगाड़ी में निकली बारात आकर्षण का केंद्र रही। लोगों और कई समाज ने विभिन्न जगहों पर इस बारात का भव्य स्वागत किया गया। 

संस्था के संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम साहू विवाह संयोजक रूपेंद्र चन्द्राकर, ब्रम्हानंद साहू ने बताया कि 5 गोबरा नवापारा,1 राजिम, 1 पटेवा,1 पारागांव ,1 नवागांव, 2 करेली बड़ी कुल 11 बेटियो का सामूहिक आदर्श विवाह संपन्न कराया गया। राजू काबरा ने बताया कि इस आयोजन में शासन से कोई भी सहयोग नहीं लिया जाता यह सम्पूर्ण आयोजन नगरवासियों के सहयोग से सम्पन्न होता है।

बैलगाड़ी में निकली बारात 

विवाह में बारात पारंपरि रूप से बैलगाड़ी में निकाली गई, इसके साथ ही बारातियों का स्वागत गड़वा बाजा, राउत नाचा, बैंडबाजा से किया गया। बारात गंज रोड़ होते हुए सदर मार्ग से विवाह स्थल पहुंची। इस दौरान पूरे मार्ग में बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। बेटियो का विवाह देखने के लिए नगर भी उमड़ पड़ा। विवाह नवापारा नगर के राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में सम्पन्न किया गया। इस दौरान विवाह में मंत्रोच्चार कन्हैया महाराज द्वारा कराया गया साथ ही 11 नगर ब्राम्हणों ने पूजा संम्पन्न कराई। 

इन बेटियो को मंगल सूत्र सोने का, पायल चांदी की, चांदी की बिछिया, गले का नेकलेस, सोलह श्रृंगार समान, वर वधु को हाथ घड़ी, भाँवर की साड़ी, प्रत्येक दुल्हन को 6 साड़ी, चुनड़ी, लेडीज़ पर्स, वधु की चप्पल, वर को पेंट शर्ट, टॉवेल, रजाई, दिवान,गद्दा, बेड सीट, तकिया, चादर, सोफ़ा, ड्रेसिंग टेबल, टी टेबल, कुर्सी, आलमारी, कूलर,पंखा, बर्तन जाली,बर्तन टोकरी, डिनर सेट स्टील का, मिक्सी, कुकर, स्टील घड़ा, स्टील जग, टिफिन, स्टील पानी बॉटल, हॉट पॉट, इडली साँचा, रोटी डिब्बा, कढ़ाई, रसोई मसाला, दीवाल घड़ी,आयरन, बाथरूम सेट, चटाई, ट्रॉली बेग, जोरन पेटी, शक्कर 5 किलो आदि समान दिया गया।

आंखे भर आई

अंत में उपहार स्वरूप भगवान सीताराम की तस्वीर और प्रमाण पत्र देकर बेटियों को विदाई दी गई। विदाई के दौरान समिति के राजू काबरा, डाली निषाद, नेमी साहू, गुलाब द्वारा विदाई के भाव भरे गीतों से उपस्थित बेटियों और परिजनों के आखों में आंसू आ गए।

विवाह कार्यक्रम में समिति द्वारा सभी लोगों के खाने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित आसपास गांवों से भी लोग शामिल हुए। सभी ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की। 

यहाँ देखिए पूरा वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम भक्तिन माता जयंती 2026 : तैयारी हेतु आवश्यक बैठक राजिम में संपन्न, हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा समारोह, शोभा यात्रा में हजारों लोग होंगे शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button