ME-3 दंतैल हाथी वापस पहुंचा पांडुका क्षेत्र, NH130 मुख्य मार्ग पर सावधानीपूर्वक करें सफ़र, विभाग ने जारी किया अलर्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के पांडुका क्षेत्र में दंतैल हाथी ME-3 ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। ME-3 हाथी धमतरी की ओर पैरी नदी पार कर गरियाबंद जिले में प्रवेश किया है। यह हाथी धमतरी वनमण्डल के उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र के रेंगाडीह परिसर से पांडुका परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम अलर्ट मोड के साथ हाथी पर नजर बनाए हुए है। किसी तरह की कोई हानि न हो इसके लिए वन विभाग ने NH130 मुख्य मार्ग पर सावधानीपूर्वक सफर करने अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार एमई 3 दंतैल हाथी अभी नांगझर बोड़राबांधा मार्ग पर विचरण कर रहा है जो की पचपेड़ी, कुम्हरमरा, तौरेंगा की ओर विचरण करते हुऐ आगे बढ़ रहा है। इसको देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र के ग्राम बरेठिनकोना, पोंड, नागझर, कुकदा में हाईअलर्ट जारी किया है। साथ ही ग्राम टोइयामुडा गहादर, राचरडेरा, विजयनगर डिहिपारा, बोडराबंधा, खरखरा, कुम्हारमरा, तौंरेगा, सांकरा, मुरमुरा, फुलझर, खदराहि के लिए भी अलर्ट जारी किया है।
कई को उतार चुका है मौत के घाट
वन विभाग की टीम दंतैल हाथी के निकटतम गांवों में हाई अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को बाहर न निकलने की हिदायत दी है। क्षेत्र में जंगली हाथी के विचरण करने से ग्रामीण दहशत में है। बता दें कि दंतैल हाथी खूंखार हो चुका है। इससे पहले फिंगेश्वर और पांडुका परिक्षेत्र में कई लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार चुका है। रात्रि 8.30 को आए अपडेट के अनुसार जंगली हाथी तौरेंगा की ओर विचरण करते हुऐ आगे बढ़ रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े