राजिम ब्रेकिंग : नकली कफ सिरप बेचने पर कार्रवाई, मेडिकल स्टोर का संचालक गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ द्वारा नकली दवाओं की रोकथाम हेतु निरंतर निरीक्षण एवं सघन अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में औषधि बेस्टो कॉफ ड्राई कॉफ फार्मूला जिसमे बैच नंबर, निर्माण तिथि एवं एक्सपायरी तिथि वर्णित नहीं था का नमूना संकलन औषधि निरीक्षक गरियाबंद द्वारा किया जाकर जाँच हेतु औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसे जाँच उपरांत अमानक घोषित किया गया था।
इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए औषधि के लेबल में लिखे गए निर्माता फर्म से संपर्क किया गया जिसमे यह पता चला कि यह दवाई लेबल लिखित निर्माता फर्म के द्वारा बनाया ही नहीं गया है। जिससे दवाई के नकली होने की पुष्टि हुई है। इसकी विवेचना करते हुए कुलेश्वर मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स के संचालक सीताराम साहू को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।
बता दे कि राजिम स्थित कुलेश्वर मेडिकल स्टोर में झोलाछाप डॉक्टरों को नियम विरुद्ध दवाएं सप्लाई किए जाने की शिकायत मिली थी। इसी आधार पर विभाग द्वारा मेडिकल का औचक निरीक्षण किया गया था। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर से न केवल एक्सपायरी और नियर-एक्सपायरी दवाएं बरामद की गईं, बल्कि नशीली दवाओं का भी बिना लाइसेंस स्टॉक मिला था।
जिसके बाद जिला सहायक औषधी नियंत्रक के निर्देश पर कुलेश्वर मेडिकल स्टोर राजिम के लाइसेंस को निलंबित किया गया, निलंबन अवधि के दौरान मेडिकल स्टोर पूरी तरह से बंद था। मेडिकल स्टोर से कफ सिरप का भी सैंपल लिया गया था। वह भी अब लैब रिपोर्ट में नकली पाई गई है। जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











