पीएमश्री हरिहर विद्यालय में मेगा पालक-शिक्षक बैठक का भव्य आयोजन, विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अंचल के प्रतिष्ठित पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, गोबरा नवापारा में आज गुरूवार को मेगा पालक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पालकों की अत्यधिक उपस्थिति ने इसे विशेष बना दिया।
इस अवसर के मुख्य अतिथि शाला विकास समिति के सदस्य एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता एस. आर. सोन तथा उमाशंकर देवांगन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने की। समस्त शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। बैठक में नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा
कार्यक्रम में प्रियंका शर्मा ने घर के वातावरण की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। कुंतम देवांगन ने विद्यार्थियों की दैनिक दिनचर्या पर प्रकाश डाला। मुक्ति साहू ने पालकों से आग्रह किया कि वे बच्चों से प्रतिदिन यह अवश्य पूछें कि आज आपने क्या सीखा ? शिवनंदन देवांगन ने विद्यार्थियों को संवाद में सहज बनाने, स्वास्थ्य एवं पोषण पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। महेश कंसारी ने शैक्षणिक प्रगति व परीक्षा प्रणाली पर चर्चा की। सोमा शर्मा ने बस्ता रहित शनिवार के महत्व को रेखांकित किया। विनोद साहनी ने न्योता भोजन विषय पर विचार रखे। शिवशंकर चौहान ने प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्रीसोन ने पालकों एवं शिक्षकों दोनों से जिम्मेदारी निभाने की अपील की। वहीं विशिष्ट अतिथि श्रीदेवांगन ने पालकों से अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। संस्था प्रमुख फाखरा खानम दानी ने सभी पालकों से आग्रह किया कि वे व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क कर बच्चों से संबंधित समस्याएं साझा करें, जिससे उन्हें समुचित समाधान मिल सके। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विजय गिलहरे द्वारा किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd