जीवनदीप समिति के सदस्यों ने किया स्वास्थ्य केंद्र नवापारा का औचक निरीक्षण, इन आवश्यकताओं को अतिशीघ्र दुरुस्त करने की मांग
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा राजिम :- बुधवार को शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा के जीवन दीप समिति के सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर का निरीक्षण किया तथा मूलभूत आवश्यकताओं पर गौर करते हुए जेडीएस के अध्यक्ष विधायक इंद्र कुमार साहू को अवगत कराकर अति शीघ्र पूर्ण कराने आग्रह करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती माताओं को दिए जाने वाले पौष्टिक भोजन का निरीक्षण, लैब रूम के दीवार पर बारिश के पानी का सिपेज, मर्चुरी रूम के सामने कांक्रीटीकरण, अधूरे दीवाल की मरम्मत, नवनिर्मित आइसोलेशन वार्ड के सामने पेवर ब्लॉक सहित अनेक मूलभूत आवश्यकताओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद तत्काल नगर पालिका इंजीनियर को अवगत कराकर स्थल निरीक्षण कर अतिशीघ्र दुरुस्त करने की मांग समिति द्वारा की गई।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तेजेंद्र साहू, जीवनदीप समिति के सदस्य नागेंद्र वर्मा, लीलाराम साहू, संजय साहू, सचिन सचदेव, साधना सौरज, मुकुंद मेश्राम, पार्षद पद्मिनी सोनी, पुर्व पार्षद सिंटू सौरभ जैन, अंकित मेघवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU