रायपुर जिले में नशा मुक्त जीवन का संदेश – 6 दिवसीय कार्यक्रम में 1545 लोग हुए शामिल
17 से 22 सितम्बर तक चले जनजागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों और अधिकारियों ने ली नशामुक्ति की शपथ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में 17 से 22 सितम्बर 2025 तक रायपुर जिले में “नशामुक्त भारत अभियान” के तहत विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में रैलियां, गीत-संगीत, भाषण, शपथ ग्रहण और नुक्कड़ नाटक शामिल रहे। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों, अधिकारियों और आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम और नशामुक्त जीवन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
इसी कड़ी में 17 सितम्बर को शासकीय दृष्टिहीन एवं श्रवण बाधित विद्यालय, मठपुरैना रायपुर में लगभग 350 प्रतिभागी ने भाग लिया। इसी प्रकार 18 सितम्बर को शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय, माना कैंप रायपुर में लगभग 225 प्रतिभागी, 19 सितम्बर को नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, हीरापुर रायपुर में लगभग 250 प्रतिभागी, 20 सितम्बर को माधव राव सप्रे शाला रायपुर एवं उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद स्कूल, बूढ़ातालाब में लगभग 260 प्रतिभागी, 21 सितम्बर को शासकीय नवीन वृद्धाश्रम एवं शासकीय बालगृह, माना कैंप रायपुर में लगभग 180 प्रतिभागी एवं 22 सितम्बर को दुर्ग महाविद्यालय एवं विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर में हुए कार्यक्रमों में लगभग 280 प्रतिभागियों ने भाग लिया | कुल 1545 छात्र-छात्राएं, अधिकारी एवं कर्मचारी इस अभियान का हिस्सा बने।
इन कार्यक्रमों के दौरान नशामुक्ति रैलियों और नुक्कड़ नाटकों के जरिए यह संदेश दिया गया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को गम्भीर रूप से प्रभावित करता है। नशे से छुटकारा पाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्रों की सुविधाओं, परामर्श सेवाओं, दवाइयों और मनोवैज्ञानिक सहायता की जानकारी दी गई।
प्रतिभागियों को बताया गया कि नशा त्यागने से न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि जीवन में नई सकारात्मक ऊर्जा आती है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर, योग एवं ध्यान जैसी तकनीकों की जानकारी भी साझा की गई, ताकि लोग नशा छोड़ने की दिशा में प्रेरित हों।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
नशामुक्त भारत की ओर सशक्त कदम: रायपुर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन