मौसम विभाग की फिर से चेतावनी, 4 दिनों का अलर्ट जारी, रायपुर-गरियाबंद सहित इन इलाकों में होगी बारिश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है । मौसम विभाग रायपुर द्वारा आने वाले 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में गरज-चमक के साथ तेज अंधड़ चलने और बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 43.00C राजनांदगाँव में दर्ज किया गया है वही रायपुर जिले का तापमान 42.02 तक पहुंच गया है । पराबैगनी किरणों (यूवी) का लेवल इस समय रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में लेवल 12 के लगभग पहुंच गया है। जबकि अप्रैल माह में इसका लेवल 8 से कम होना चाहिए । ऐसे में अभी स्थिति​ चिंताजनक है। इसलिए सावधानियां जरूर बरतें ।

आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में एक बार फिर वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने जताई है । जिससे लोगों को एक बार फिर तपती गर्मी से राहत मिल सकती है । मौसम विभाग ने 20 से 24 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी किया है ।

विभाग के अनुसार 21 अप्रैल को गरियाबंद, धमतरी , बालोद , दुर्ग , बेमेतरा, कांकेर जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई है । इसी तरह 22 अप्रैल को प्रदेश के 6 जिलों को छोड़कर बाकी अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

व्यापम ने प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं की तिथियां बदली, अब इन तारीखों में होंगी ये सभी परीक्षाएं

Related Articles

Back to top button