संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता के निधन पर मुख्यमंच से दी गई श्रद्धांजलि

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :- छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल के निधन की खबर मिलते ही समूचे कुंभ कल्प क्षेत्र में सन्नाटा छा गया। मुख्यमंच पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से रोककर उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं जनसमुदाय ने मंत्री श्री अग्रवाल की माता को अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि देते हुए भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने तथा अग्रवाल परिवार को इस अथाय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की।

मंच पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनकर , जितेन्द्र सोनकर, लाला साहू,  पूर्णिता चंद्राकर, देवकी साहू, छाया राही, विप्र परिवार के पंडित एवं प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी की बहनों ने मंच पर उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। निधन की खबर सुनकर मीडिया सेंटर द्वारा भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इसी क्रम में कुंभ मेले में लगे अन्नपूर्णा दाल भात सेंटर की संचालक महिलाओं ने खबर सुनते ही सेंटर बंद कर एक जगह इकट्ठे होकर पिस्ती देवी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए दुख व्यक्त किया। इस अवसर पर मधु नत्थानी, खुशी साहू, केसरी तम्बोली, लोकेश्वरी साहू, निर्मला साहू, सावित्री साहू, गिरजा साहू, रामेश्वरी साहू, कुमारी साहू, किरौदी साहू आदि महिलाओं ने अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मातृ शोक : श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल का 91 वर्ष की आयु में निधन

Related Articles

Back to top button