मंत्री की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त : ट्रैक्टर से टकराई कार, मंत्री को सिर में चोट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राज्य के मंत्री सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए है। मंत्री की कार सड़क पर पलटे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। साथ ही मंत्री की कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा मध्यप्रदेश के भिंड जिले का है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। मंगलवार दोपहर करीब 3.25 बजे भिंड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में कैडबरी फैक्ट्री के सामने उनकी कार ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में मंत्री को सिर में चोट आई है। उन्हें ग्वालियर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मंत्री के पीएसओ राजबीर सिंह धाकड़ ने बताया कि हम लोग ग्वालियर की ओर से जा रहे थे। तभी सामने से एक ट्रैक्टर आ रहा था। वह अचानक सड़क पर पलटकर आड़ा पड़ गया। जिससे हमारी कार टकरा गई। कार में मंत्री और ड्राइवर समेत 4 लोग थे। मंत्री के सिर में चोट लगी है। उन्हें 4-5 टांके आए है।
बताया गया कि मंत्री भदौरिया ग्वालियर से अपने गृह क्षेत्र मेहगांव जा रहे थे। दोपहर 3 बजे के लगभग भिंड की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी कार टकरा गई। पीछे चल रहे फॉलो गार्ड वाहन ने मंत्री और ड्राइवर को ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button