जन्मदिन के दूसरे दिन नाबालिग ने लगाई फांसी, जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक नाबालिग युवक ने अपने जन्मदिन के दूसरे दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नाबालिग (17) नए कपड़े नहीं मिलने से नाराज था, जिसके बाद उसने पेड़ पर फांसी लगा ली। घटना बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपने ननिहाल में रहता था। उसके माता-पिता दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। 14 अप्रैल को उसका जन्मदिन था। दो दिन पहले उसने अपने बड़े भाई से नए कपड़े की मांग की थी। भाई ने यह कहकर टाल दिया कि मां के पैसे भेजने के बाद कपड़े दिला देगा। इससे नाराज होकर वह बाइक से ग्राम गबौद के खेत में गया और वहां पेड़ पर फांसी लगा ली।
सुसाइड से पहले मां को फोन किया
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले नाबालिग ने अपनी मां को फोन किया था। मां उस समय पुणे में मजदूरी कर रही थी। उसने मां से कहा कि भाई से कहो कि बाइक लेकर जाए। मां ने तुरंत बड़े बेटे को फोन कर यह बात बताई। भाई ने काफी तलाश की, लेकिन नाबालिग का पता नहीं चला। 14 अप्रैल को लावन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अगले दिन 15 अप्रैल को नाबालिग का शव गबौद के खेत में पेड़ से लटका मिला।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
वीडियो कॉल कर युवती ने लगाई फांसी, नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने