ओवरटेक के चक्कर में नाबालिक ने गंवाई जान, बस की चपेट में आया स्कूटी स्वार, लाइव वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दर्दनाक सड़क हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई । युवक बस को रॉग साइड से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और बस की चपेट में आ गया । इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है । मामला बिलासपुर के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करबला निवासी 13 वर्षीय रिजवान हसन स्कूटी से जगमल चौक की तरफ जा रहा था । दयालबंद केरियर पाईंट के सामने मेन रोड पर वह तेज रफ्तार में सामने चल रही राजधानी बस को रॉग साइड से ओवरटेक करके आगे बढ़ रहा था तभी सामने सड़क किनारे चल रही एक महिला को अचानक देखकर उसने ब्रेक लगा दिया । जिससे उसका बैलेंस बिगड़ा और युवक सीधे बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया। इस हादसे में नाबालिग युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
भीषण सड़क हादसा: छट्ठी कार्यक्रम से लौट रही पिकअप खड़े ट्रक से टकराई, 9 की मौत, 23 से अधिक घायल