मितान धारा फाऊंडेशन का अंशदाता मदद राशि वितरण, कार्यकर्ता सम्मान, दीपावली मिलन संपन्न

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धारा पब्लिकेशंस इंडिया धमतरी एवं मितान फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नगर निगम सामुदायिक भवन बिलाईमाता मंदिर के पीछे के सभागार में अंशदाता मदद राशि वितरण,कार्यकर्ता सम्मान व दीवाली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा वंदन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना व राज गीत की प्रस्तुति भावना तिवारी अर्जुनी ने दी।

कार्यक्रम में मितान धारा फाऊंडेशन के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डॉ .खेदू भारती “सत्येश” प्रदेशाध्यक्ष महाविद्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ ने कहा कि सर्वसमाज के लिए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन व मानवता की सेवा ही जीवन का आधार है। सुख दुख के साथी, बेसहारों का सहारा बन कर हम पुण्य कमा सकते हैं । समाज के लिए जीना समाज के लिये मरना दुनिया को सुंदर बना देता है । एक दूसरे की छोटी-छोटी मदद खुशियों की बहार लाती है।

यह संस्था जरुरतमंद अंशदाता सदस्यों को शादी, छठ्ठी ,मरनी (शोक), आकस्मिक दुर्घटना व गंम्भीर बीमारी के ईलाज विद्यार्थी शिक्षा  समूह को बिना किसी शुल्क के स्वरोजगार हेतु वित्तीय सहायता तथा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सक्रिय व समर्पित भावना से कार्य कर रही है।

अंशदाता मदद राशि का हुआ वितरण

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रोहित साहू, भूपेश सिन्हा, दिनेश पांडेय, पुनारद ठाकुर टीम लीडर छ्त्तीसगढ़, श्रीमती मोहनी साहू समाजसेवी प्रांताध्यक्ष महिला एसोसिएशन धमतरी , खोमेश्वरी साहू टीम आर्गेनाइजर बालोद, श्रीमती दिव्या ध्रुव गरियाबंद, श्रीमती कृष्णा भारती टीम मैनेजर राजिम, श्रीमती सरस्वती गायकवाड़ मगरलोड, दामिनी साहू धमतरी थे।

कार्यक्रम में मितान धारा फाऊंडेशन से जुड़े 4 अंशदाताओं के पुत्र व पुत्री की शादी के लिए शगुन राशि 11 हजार से 21000 रू का चेक व साड़ी, 10 अंशदाताओं को आकस्मिक दुर्घटना व गंभीर बीमारी के ईलाज के लिए 5-10 हजार रू नगद आर्थिक मदद राशि प्रदान किया गया । साथ ही संस्था के सक्रिय व कर्मठ कार्यकर्ताओं को श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया ।

10 बोनांजा अचिवर्स को जो समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिए थे। उन्हें दीवाली स्पेशल बोनांजा 2024 एचिवर्स एवार्ड व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मितान धारा फाऊंडेशन के 18 कार्यकर्ताओ को मासिक उपलब्धि प्रोत्साहन राशि व 50 कार्यकर्ताओं को संस्था का यूनिफार्म भी प्रदान किया गया ।

ये रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम का संचालन भूपेश भारती ने व आभार समापन श्रीमती पूर्णिमा कौशिक प्रबंधक ने किया। कार्यक्रम में टोमन कौशिक, सर्वोदय, कुसुमलता, गणेश साहू, खेमू राम साहू, धनेश्वरी बंजारे, नमिता साहू, संतोषी चंद्राकर, राजकुमारी, यीशिका नरेंद्र साहू, सुरुज, ममता विश्वकर्मा, लोकचंद टंडन, पूरनलाल झरोखा साहू, नीलम साहू, सविता कंवर, गीता चक्रधारी, उमा पटेल, सोनिया, लालती, शफीना बी, जानकी साहू, जानकी गुप्ता, गोपाल साहू, चित्ररेखा सहित बड़ी संख्या में अंशदाता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम की चेतना ने अंचल का बढ़ाया मान, आरबीआई द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में जीता मेरिटोरियस अवॉर्ड, पूरे भारत से 71 छात्र-छात्राओं ने लिया था हिस्सा

Related Articles

Back to top button