जनसमस्या निवारण शिविर में विधायक इंद्रकुमार साहू, कलेक्टर, एसएसपी हुए शामिल, हितग्राहियों को मछली जाल व आइस बाॅक्स का वितरण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर ब्लाॅक के ग्राम पलौद में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और उनकी समस्याओं को दर्ज करने के बाद निराकरण किया गया। शिविर में विधायक इंद्रकुमार साहू, कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह व एसएसपी संतोष सिंह शिविर में शामिल हुए और उन्होंने हितग्राहियों को मछली जाल व आइस बाॅक्स का वितरण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

पलौद के जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए गए। जहां पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर आवेदन के माध्यम से प्रकरण दर्ज किया। इस दौरान 104 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसमें 4 शिकायत के मामलों का भी निराकरण हुआ। जनसमस्या निवारण शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्जवला गैस योजना समेत विभिन्न प्रकार आवेदन प्राप्त हुए गए। अन्य आवेदनों का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा में जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ, 33 आवेदनों का तत्काल निराकरण, 7 अगस्त तक नगर के इन वार्डों में लगेगा शिविर

Related Articles

Back to top button