मोबाइल ने ली महिला की जान, वहज जानकर चौक जाएंगे आप, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में मोबाइल की वजह से एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने महिला से मोबाइल छीन कर रख लिया, इससे नाराज होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि सुपेला में किसी महिला ने घर पर फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां टाइल्स का काम करने वाले मिस्त्री भूपेंद्र साहू की पत्नी रचना साहू ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। रचना के पति भूपेन्द्र साहू बताया कि शुक्रवार दोपहर को उसने रचना का मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया और घर से बाहर चला गया था। घर में केवल मां, भाभी और उनके बच्चे थे। करीब 4 घंटे बाद शाम 7 बजे घर से फोन आया कि रचना ने फांसी लगा ली है। जब भूपेंद्र घर पहुंचा तो उसके सामने पत्नी रचना का शव था। उसके गले में साड़ी का फंदा पड़ा हुआ था।
दिन भर मोबाइल पर लगी रहती थी रचना
भूपेंद्र ने बताया कि रचना दिन भर मोबाइल फोन पर लगी रहती थी। घर का काम और बच्ची को देखना छोड़ वो फोन पर रील्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक वीडियो बनाने और पोस्ट डालने में ही लगी रहती थी। उसने कई बार मोबाइल कम इस्तेमाल करने को कहा था। इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। जब रचना नहीं मानी तो गुस्से में आकर भूपेंद्र ने उसका फोन ही छीनकर अपने पास रख लिया। इससे नाराज होकर रचना ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
बच्ची को दूसरे कमरे में बंद कर लगाई फांसी
रचना अपने पति के साथ घर की दूसरी मंजिल में रहती थी। नीचे सास और जेठ का परिवार रहता था। शुक्रवार शाम को घर में केवल रचना की सास, जेठानी और उनके बच्चे ही थे। रचना अपनी बच्ची को लेकर ऊपर कमरे में गई, जहां बच्ची को बंद कर खुद दूसरे कमरे में चली गई। इसके बाद साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से झूल गई। इसी दौरान जब बच्ची रोई तो सास और जेठानी ऊपर पहुंचीं तो देखा कि वो फंदे पर लटकी हुई है। इसके बाद दोनों ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग पहुंचे और उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
यह खबर भी जरूर पढ़े
मोबाइल स्विच ऑफ कर नाबालिग युवती ने लगाई फांसी: बंद मोबाइल से खुलेगा राज, जांच में जुटी पुलिस