रायपुर में विपक्ष पर बरसे मोदी : बोले – गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है

केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने के लिए संकल्पित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साइंस कॉलेज मैदान पर विजय संकल्प महारैली को सम्बोधित करते हुए देश के विपक्षी दलों पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि कल तक जो पानी पी-पीकर एक-दूसरे को गालियां देते थे आज वे एक होने की कोशिश कर रहे हैं। वे मोदी की आलोचना करेंगे, मोदी की कब्र भी खोदने की बात करेंगे परंतु उन्हें जान लेना चाहिए कि जो डर गया, वह मोदी नहीं हो सकता है।

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बेलतरा के पास हुए हादसे में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रध्दांजलि दी तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। उन्होंने कहा कि दो साल बाद छत्तीसगढ़ 25 साल का हो जाएगा इसलिए अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। छत्तीसगढ़ युवा ऊर्जा से भरा हुआ है। इसीलिए कहते हैं कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।

केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशभर में भ्रष्टाचार करने वाले केंद्र सरकार से डरे हुए हैं। इसलिए धुर विरोधी होने के बाद भी वे एकता की बात कर रहे हैं। गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों को कान खोलकर सुन लेना चाहिए कि अगर वे भ्रष्टाचार की गारंटी हैं तो मोदी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की गारंटी है।

आज नक्सलवाद सिमट रहा है
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की नीतियों के कारण ही आज नक्सलवाद देश के 126 जिलों से कम होकर 70 जिलों में सिमट गया है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल से लेकर आज तक केंद्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त में राशन दिया है। पीएम आवास भी बनाए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने पर पीएम आवास बनाने का काम तेज किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धान खरीदी के मामले में भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को आगे किया है। कुल सरकारी खरीदी का 80 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार का होता है। समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की गई है। इसी साल धान किसानों को 22 हजार करोड़ अधिक दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जनजातीय समाज को सम्मान देने का काम भाजपा ने ही किया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों का जीवन आसान हो, इसलिए भाजपा रात-दिन मेहनत कर रही है।उन्होंने कहा कि पोल खोलने के लिए इनका एक वादा याद दिलाना चाहता हूं, वो वादा था शराबबंदी लागू करने का। कहा था कि अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभाओं को शराबबंदी का अधिकार दिया जाएगा, लेकिन हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला कर दिया है।

अंत मे कार्यकर्ताओ मे जोश भरते हुए छत्तीसगढ़िया अंदाज मे कहा कि बदलबो-बदलबो ये दारी कांग्रेस के सरकार ला बदलबो।

Related Articles

Back to top button