बच्चों से एडमिशन और टाई-बेल्ट के नाम पर लिए पैसे, आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य निलंबित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है। प्राचार्य के खिलाफ शिकायत थी कि बच्चों से एडमिशन और टाई-बेल्ट के नाम पर पैसे लिए जा रहे है। इस शिकायत को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया और जांच के बाद सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ जिला-जांजगीर-चांपा के द्वारा बच्चों के एडमिशन के लिए 15000 से 20000 और टाई बेल्ट के नाम पर प्रति विद्यार्थी से 300 लिए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत की जाँच दो सदस्यीय जाँच समिति से करायी गयी। जांच प्रतिवेदन के अनुसार एनजे एक्का, प्राचार्य, सेजेस अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पामगढ के विरूद्ध शिकायत सही पाया गया।
जिसके बाद जांच प्रतिवेदन के अनुसार एन.जे.एक्का, प्राचार्य सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9(1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ नियत किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल में निःशुल्क प्रवेश दिये जाने का प्रावधान है। एक्का द्वारा निर्देशों की अवहेलना करते हुए अशोभनीय कृत्य किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
मर्यादित पद की गंभीर अवहेलना, प्रधानपाठक का हुआ तत्काल निलंबन