पैसा डबल होने का लालच देकर कंपनी में जमा करवाया पैसा, आरोपी गिरफ्तार, पहले भी इसी प्रकार के जुर्म में काट चुके है सजा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में ईनामी चिटफण्ड एवं धन परिचालन स्कीम अधिनियम के तहत धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 6 साल में पैसा डबल होने का लालच देकर प्रार्थियों से एक कंपनी में 8 लाख जमा करवाए थे। मामला फिंगेश्वर थाने का है।

मिली जानकारी के अनुसार दिपा मलैया और उनके पति विष्णु विनोद मलैया ने फिंगेश्वर थाने में अपने साथ धोखाधड़ी होने की सूचना दी थी। जिस पर वर्ष 2024 में थाना फिंगेश्वर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। दीपा और विष्णु ने अपने आवेदन में बताया कि दिनांक 05.03.14 को भुमिदेवकान एंव एग्रोटिक लिमीटेड के डारेक्टर ने कंपनी में पैसा डालने पर 06 वर्षो में पैसा डबल होने का लालच दिया और उन्होंने उस कंपनी में  दिनांक 05.03.14 को 08 लाख रूपये जमा करवाया दिए। बाद में पता चला की वह कंपनी बंद हो चुकी है।

मामले में पुलिस ने छानबिन करते हुए संचालक कंपनी आफ रजिस्टार बिलासपुर से भूमिदेवकान एंव एग्रीटेक लिमिटेड राजनांदगांव छ0ग0 के निदेशक शाखा प्रबंधक की जानकारी प्राप्त की गई। जिसमे राधा विश्वकर्मा, लालचंद विश्वकर्मा, घासीराम विश्वकर्मा के नाम की जानकारी मिली। जिसके बाद आरोपियों की पता तलाशी के दौरान पता चाला कि आरोपी लालचंद विश्वकर्मा पिता घासीराम विश्वकर्मा का वर्ष 2019 में मृत्यु हो गया है। साथ ही अन्य आरोपी राधा विश्वकर्मा पति स्व0 लालचंद विश्वकर्मा उम्र 46 वर्ष तथा घासीराम विश्वकर्मा पिता स्व0 बृजलाल विश्वकर्मा उम्र 70 वर्ष निवासी लखौली जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार किया गया है।

पुछताक्ष और जांच के दौरान प्राप्त सबूतों के अधार पर आरोपी राधा विश्वकर्मा और घासीराम विश्वकर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायिक रिहासत में भेजा गया। इन्हे पहले भी इसी प्रकार के अपराध में थाना बाराद्वार, तत्कालीन जिला जांजगीर चाम्पा के प्रकरण में 3 वर्ष की सज़ा हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

यह खबर भी जरुर पढ़े

शादी का वादा करके बनाता रहा शारीरिक संबंध, फिर करने लगा इनकार, भेजा गया जेल

Related Articles

Back to top button