राजिम ब्रेकिंग: करैत सांप के काटने से मां-बेटी की मौत, गांव में शोक की लहर
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जहरीले सांप ने मां-बेटी को काट लिया। आनन-फानन में मां-बेटी को महासमुंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की मौत हो गई है। परिजनों ने सांप को खोजकर मार डाला है। वहीं घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम भसेरा का है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भसेरा निवासी कृष्णा साहू खेती किसानी का काम करता है। बुधवार को कृष्णा अपनी पत्नी लता साहू और चार बच्चों के साथ अलग-अलग पलंग में सोए हुए थे। इसी बीच देर रात एक जहरीला सांप करैत बिस्तर पर पहुंचा और लता साहू तथा उसकी बेटी ऐश्वर्या साहू को काट लिया। आधी रात के बाद दोनों की तबियत बिगड़ने लगी।
पहले मां ने फिर बेटी ने तोड़ा दम
तड़के सुबह दोनों को उल्टियां होने लगी। जिसके बाद परिजनों ने दोनों को फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर होते देख महासमुंद रेफर किया गया। इस दौरान लता साहू की रास्ते में ही मौत हो गई है। वहीं ऐश्वर्या ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
सांप काटने पर झाड़-फूंक के चक्कर में न रहे
बताया जा रहा है कि सुबह परिजनों ने सांप को ढूंढ कर मार डाला है। वहीं कृष्णा साहू के तीन अन्य बच्चों का भी स्वास्थ्य चेक कराया गया, जहां सभी सुरक्षित है। बता दें कि सांप काटने पर झाड़-फूंक या बैगा-गुनिया के चक्कर में न पड़कर बिना देर किए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सकीय सलाह लेना चाहिए। सांप काटने की घटनाएं ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में अधिक होती है। बहुत से ग्रामीण जमीन पर सोते हैं। इससे उनके सर्पदंश के शिकार होने की आशंका और अधिक बढ़ जाती है।
वहीं जहरीले सांप के काटने पर अस्पतालों में इलाज मौजूद है। एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन से सांप के जहर को पीड़ित के शरीर से कम किया जाता है। सर्पदंश से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार ग्रामीणों को बारिश के मौसम में जमीन पर नहीं सोने और मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी जाती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सरकारी स्कूल में थी पदस्थ