रक्षाबंधन के दिन मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के दिन महिला अपनी बेटी के साथ भाई के घर राखी बांधने आई थी। शाम को मां-बेटी की मौत हो गई। शुरुआती जांच में जहर देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।
दर्द से तड़प रही थी मां-बेटी
जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार जिले के ग्राम परसाडीह निवासी बिंद बाई चतुर्वेदी (55 वर्ष) की एक बेटी उषा मनहरे (30 वर्ष) तिल्हा में रहती थी। बिंद बाई रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने अपनी बेटी उषा के साथ ग्राम पचरी में अपने भाई के घर आई थी। बताया जा रहा है कि पचरी गांव में भाई-बहन समेत परिवार के लोग त्योहार मना रहे थे। इस बीच, बिंद बाई चतुर्वेदी और उनकी बेटी उषा मनहरे घर में दर्द से तड़प रही थीं।
बिंद बाई के बेटे ने अपनी मां और बहन को जंमीन पर दर्द से तड़पते देखा। बेटे ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया और एक स्थानीय डॉक्टर को सूचना दी। डॉक्टर मौके पर पहुंचे, लेकिन मामले की स्थिति और पीड़ितों की हालत देखकर उन्होंने इलाज करने से इनकार कर दिया। मृतका का भाई उस समय घर पर मौजूद नहीं था। मां और बेटी की हालत गंभीर हो गई और दोनों की मौत हो गई।
घर में सुबह से चल रहा था विवाद
पड़ोसियों के अनुसार, घर में सुबह से ही झगड़े की आवाजें आ रही थीं। हालांकि, झगड़े का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को शक है कि विवाद इसी घटना से जुड़ा हो सकता है। जहर देकर हत्या की भी आशंका है। पुलिस का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd