घर पर मिली मां-बेटी की अधजली लाश, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सोमवार सुबह घर पर मां-बेटी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि दोनों के सिर पर मारकर हत्या करने के बाद शव जलाने का प्रयास किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र का है।
बेटा दशगात्र कार्यक्रम में गया था
जानकारी के अनुसार कसडोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरा निवासी संतोषी (44) और उसकी बेटी ममता (16) की अधजली लाश घर पर अलग-अलग कमरे में मिली है। बताया जा रहा है कि घर पर मां और बेटी ही मौजूद थे। संतोषी का बेटा दूसरे गांव दशगात्र कार्यक्रम में गया हुआ था। सुबह बेटा अपनी मां को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। तब बेटे ने पड़ोसी को फोन कर घर भेजकर मां से बता कराने की बात कही।
पहले मां फिर बेटी को मारने की आशंका
पड़ोसी जब घर पहुंचा, तो मां-बेटी की लाश अलग अलग कमरे में पड़ी मिली। अंदर का दृष्य देखकर पड़ोसी के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी जानकारी गांव वालों को और पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। महिला के हाथ की चूड़ियां टूटी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि पहले मां की हत्या की गई होगी, जिसकी आवाज सुनकर बेटी आई होगी, तो उसे भी मार डाला होगा।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस दोनों के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर सबूत जुटा रही है। पुलिस ने घर को भी सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों और आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने कहा कि वे हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
घर में बचा इकलौता बेटा
दोहरे हत्याकांड ने आसपास के गांवों में भी सनसनी फैला दी है। मृतका संतोषी साहू के परिवार में अब उसका इकलौता बेटा ही बचा हुआ है। संतोषी साहू के पति की मौत दो साल पहले ही हो चुकी थी और वह अपने बेटे ओंकार साहू और बेटी के साथ घर में अकेली रहती थी। घटना के दिन ओमकार दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अहिल्दा गांव गया हुआ था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
सेप्टिक टैंक में मिली महिला की लाश, बदबू आने पर पड़ी नजर, शिनाख्त में जुटी पुलिस