धमतरी ब्रेकिंग: बेटे के साथ मां ने किया ऐसा काम फिर कुएं में कूदकर कर ली आत्महत्या

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मां-बेटे के मौत से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला नगरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 11 अगस्त की रात नगरी के वार्ड क्रमांक 15 निवासी लता साहू 35 वर्ष की लाश घर के पास स्थित कुंआ में मिली। वहीं मृतका का बेटा हिमांशु साहू की लाश उसके घर में बिस्तर पर मिली है। घटना की दूसरे दिन 12 अगस्त की सुबह मोहल्ले के लोगों को मिली। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस शव को कुंए से बाहर निकाली। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। आशंका जताई जा रही है कि पहले मां ने बेटे की हत्या की होगी फिर खुद कुंद में कूदकर आत्महत्या कर ली होगी। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या लग रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद मामले की हकीकत और मौत का कारण भी पता चल पाएगा। पुलिस ने बताया कि मृतका का पति निरंजन साहू हैं, पेशे से ड्राइवर है। वह पिछले कुछ दिनों से अपनी बहन के उपचार कराने बाहर है। जबकि मृतका की बेटी अपने नाना-नानी के घर सिहावा पर है। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर महिला ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

 

Related Articles

Back to top button