मां ने छीना मोबाइल, नाराज बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, कर दिया ये कांड

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मोबाइल की लत ने एक नाबालिग की जिंदगी तबाह कर दी। बताया जा रहा है कि नाबालिग दिनभर मोबाइल पर गेम खेलते रहता था, परिजनों ने जब मना किया, तो नाबालिग ने नदी में कूदकर आत्महया कर ली। इसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मुझे गेम खेलने नहीं दिया, इसलिए मर रहा हूं। मामला जबदलपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुगलसराय निवासी अभिनव गुप्ता (14 वर्ष) अपनी मां के साथ जगदलपुर ननिहाल आया था। अभिनव दिनभर मोबाइल में पब गेम खेलते रहता था। परिजन बच्चे को लगातार गेम खेलने से मना करते रहे। इस दौरान बेटे के गेम खेलने से परेशान मां ने बेटे से फोन छीन लिया था। वह गेम नहीं खेल पा रहा था। इसी बात से नाराज होकर अभिवन घर से कहीं चला गया था और रातभर घर नहीं लौटा। बच्चा देर रात तक वापस घर नहीं लौटा, तो परिजन परेशान हो गए।
सुबह नदी में मिली लाश
घर वालों ने उसकी तलाश शुरू कर आसपास के इलाकों में पता लगाया। उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। अगले दिन सुबह बच्चे की लाश जगदलपुर के पुराना पुल के नीचे नदी में मिली। लाश अभिनव का निकला। लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। अभिनव का शव मिलते ही परिवार सदमे में है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। नाबालिग बच्चे के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें लिखा था कि मुझे गेम नहीं खेलने दिया इसलिए मैं मर रहा हूं। हालांकि पुलिस सुसाइड नोट के साथ ही इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
मोबाइल ने ली महिला की जान, वहज जानकर चौक जाएंगे आप, जानिए पूरा मामला