राजिम ब्रेकिंग: हत्या के आरोपी ने स्कूटी चोरी कर नदी की रेत में दबाया, 12 साल की सजा काट कर लौटा आरोपी ने की बाइक चोरी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में हत्या के आरोपी ने जेल से छूटते ही चोरी करना शुरू कर दिया। आरोपी ने चोरी की स्कूटी को नदी की रेत में दबा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं स्कूटी को जब्त कर लिया है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मताबिक गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने नदी में रेत के नीचे दबा हुआ बाइक का हैंडल देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेत को खोद कर देखा तो वहीं स्कूटी दबी हुई मिली। जांच के दौरान पता चला कि यह चोरी हुई स्कूटी है, जिसे चोर ने नदी में रेत के नीचे दबा कर छुपा दिया था, ताकि बाद में निकाल कर ले जा सके।
वारदात के पीछे आदतन अपराधी का हाथ
पुलिस स्कूटी को बरामद कर बाइक चोर की तलाश में जुटी हुई थी, इसी दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि वारदात के पीछे आदतन अपराधी का हाथ है। साक्ष्य मिलने के बाद चोरी के मामले में आरोपी बिसौहा विश्कर्मा (41 साल) निवासी फिंगेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और पूरे मामले का खुलासा हुआ।
रामनवमी के दिन स्कूटी हुई थी चोरी
दरअसल, फिंगेश्वर नगर निवासी खेमलाल साहू की बेटी अपनी सहेली के साथ रामनवमी के दिन घूमने गई थी। इस दौरान उसकी स्कूटी किसी ने चोरी कर ली थी। देर रात खेमलाल ने फिंगेश्वर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। फिंगेश्वर पुलिस ने बताया गुरुवार को नगर से लगे सूखे नदी के रेत में स्कूटी के दबे होने की सूचना मिली थी। मौके पर जा कर पुलिस ने स्कूटी बाहर निकालकर जब्त किया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: शातिर बाइक चोर, चोरी की बाइक नदी की रेत में गाड़ दी, ऐसे हुआ खुलासा