गला काटकर पत्नी और बेटी की हत्या, बेटे ने देखी लाश तो उड़ गए होश, ये वजह आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है । जहां एक ही परिवार के दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया । आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोपी घर से भाग निकला। मामला रायपुर जिले के खरोरा थाना का है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी योगेश वर्मा अपनी पत्नी जानकी वर्मा दो बेटी और बेटे के साथ ग्राम घिवरा में रहता है । योगेश महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी का काम करता था। वह बड़ी बेटी की शादी के लिए कुछ दिन पहले ही गांव आया था। आरोपी योगेश वर्मा ने कुछ दिन पहले ही बड़ी बेटी की शादी की थी। वह दोनों बेटियों की एक साथ शादी करना चाहता था, लेकिन छोटी बेटी ने शादी करने से इंकार कर दिया जिससे वह नाराज चल रहा था। इस बात को लेकर घर में लड़ाई झगड़े की स्थिति बनी रहती थी।

माँ बेटी पर शक करता था आरोपी

योगेश छोटी बेटी पर शादी को लेकर शक करता था। वहीं योगेश को अपनी पत्नी पर भी शक था। इसे लेकर पति अपनी पत्नी और बेटी से लड़ाई झगड़े और मारपीट करता रहता था। योगेश शराब के नशे का आदी था। बताया जा रहा है कि हत्या से पहले भी योगेश शराब के नशे में था। इस दौरान योगेश का उसकी पत्नी और बेटी से बहस हो गया । इसके बाद आवेश में आकर योगेश ने अपनी पत्नी जानकी और छोटी बेटी लवली को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद अंदर से घर का दरवाजा बंद कर योगेश बाड़ी के रास्ते से भाग गया।

बेटे ने देखी मां और बहन की लाश

 

योगेश का 19 वर्षीय बेटा विवेक वारदात के समय गांव में ही मामा के घर पर था। जब वह घर आया तो अंदर से दरवाजा बंद था। काफी देर तक आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो वह छत से कूदकर अंदर गया । घर का मंजर देखकर विवेक सन्न रह गया। जैसे-तैसे उसने दरवाजा खोला और पड़ोसियों को जानकारी दी। घर में मां और बेटी की लाश देख पड़ोसियों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार पहले आरोपी ने पत्नी का क़त्ल किया फिर उसी धारदार हथियार से बेटी का गला काट डाला। आरोपी हत्या करने के बाद घर को अंदर से बंद कर दिया और बाड़ी के दरवाजे से भाग गया था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

रिश्तों का कत्ल! पत्नी को घर ले जाने से रोका तो, साले की पत्नी को मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button