प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सुसाइड दिखाने फांसी पर लटकाया शव, ऐसे खुला राज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में हत्या के आरोप में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, जिले में दो दिन पहले एक व्यक्ति का शव फांसी पर लटके मिली थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, जिसमें हत्या कर पुष्टि हुई। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पेंड्रा पुलिस को 22 अप्रैल को सूचना मिली की एक व्यक्ति का लाश फांसी पर लटके हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान लालचंद नायक के रूप में हुई। मृतक के गले में गमछा था और उसकी लाश जमीन पर पड़ी थी। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया।

पूछताछ में महिला में कबूला जुर्म

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत गला दबने से होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी दुर्गावती नायक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो महिला गुमराह करने लगी, फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया।

2 साल पहले से था प्रेम-प्रसंग

आरोपी दुर्गावती से पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो कमलेश्वर उरांव निवासी लाटा गांव के साथ 2 साल पहले भाग गई थी। करीब डेढ़ साल तक उसके साथ रही, फिर उसका पति उसे लेने गया तो वह अपने पति के साथ वापस आ गई थी। मृतक की पत्नी का कहना है कि वो अपने प्रेमी कमलेश्वर उरांव से बहुत प्यार करती है।

हत्या के बाद फांसी पर लटकाया शव

प्रेमी से प्यार के कारण ही अपने पति की हत्या करने का फैसला किया और अपने प्रेमी को बुलाकर हत्या करने की साजिश रची। साजिश के तहत घटना वाले दिन को रात में बाड़ी में बने झाला में जब मृतक सो रहा था, तब साफी से उसके गले को दबाकर हत्या कर दी। फिर उसके शव को फांसी का रूप देने के लिए पेड़ में फांसी के फंदे में लटका दिया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

मामले में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी कमलेश्वर उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि वारदात के बाद कमलेश्वर उरांव बैकुंठपुर में अपने बहन के घर में छिपा था। पूछताछ में प्रेमी ने भी अपना जुर्म स्वीकार किया है। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

महिला की हत्या कर शव दफनाया, मौत की सुनाई मनगढ़ंत कहानी, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव तो खुल गया राज…

Related Articles

Back to top button