कलयुगी बेटे का खूनी खेल, मां की हत्या कर कुएं में फेंका लाश, जेवर लेकर हुआ फरार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- कलयुगी बेटे की दिल दहला देने वाली करतूत सामने आई है। दरअसल, एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या के बाद उसके शरीर से गहने निकाल लिए फिर लाश को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजनांदगांव जिले के धुमका थाना क्षेत्र का है।
हथौड़े से वारकर मां की हत्या
जानकारी के अनुसार घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम बिजेतला में कांति बाई साहू (65) अपने छोटे बेटे सुमन साहू (32) के परिवार के साथ रहती थी। मंगलवार सुबह सुमन की पत्नी मनरेगा में मजदूरी करने गई थी। इसी बीच पैसों को लेकर मां-बेटे के बीच कहासुनी हुई और बेटे ने हथौड़े से वार कर कांति बाई को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद कुंए में फेंकी लाश
वारदात के बाद आरोपी बेटे ने मां के पहने हुए गहने को निकाल लिया। लाश को छिपाने के लिए घर में स्थित कुएं में फेंक दिया और खुद मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया। इधर, गांव में कांति बाई की मौत की खबर के बाद पुलिस को सूचना दी गई।
बहु ने देखी लाश
बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी जब काम से घर लौटी तो उसका पति सुमन साहू गायब था। महिला ने कुएं के पास खून के निशान दिखाई दिए। कुएं में झांकने पर उसे सास कांति बाई की साड़ी दिखी। जिसके बाद उसने अपने जेठ और गांव के दूसरे लोगों को इसकी जानकारी दी और पुलिस को भी सूचना दी गई।
मोबाइल लोकेशन से आरोपी गिरफ्तार
गांव के कुछ लोग कुएं में उतरे, जहां कांतिबाई साहू की लाश मिली। पुलिस ने कांति बाइ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं कांति के बेटे सुमन साहू की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उतई क्षेत्र पहुंची, जहां टुमन को हिरासत में लिया। जिसके बाद हत्या के मामले का राजफाश हुआ।
पैसे को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि आरोपित टुमन और उसकी मां दोनों ही घर पर थे। तभी आरोपित बेटे टुमन ने बैगा गुनिया के लिए पैसे मांगे, जिस पर उसकी मां ने शराब पीकर पैसे खत्म कर देने की बात कहकर पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर बेटे ने लोहे के हथौड़े से सिर, माथे और चेहरे पर वार कर मां की हत्या कर दी।
मां के गहनों को ज्वेलर्स के पास बेचा
आरोपी ने पुलिस को बताया कि शव को कुएं में फेंकने के बाद उसने मां की चांदी के करधन को अपने पास रखा। इसके बाद बाइक से भाग निकला था। ये करधन उसने रास्ते में धमधा क्षेत्र के पेंड्रावन गांव में ज्वेलर्स के पास बेच दी। इससे मिले पैसे लेकर वो आगे निकल गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सुसाइड दिखाने फांसी पर लटकाया शव, ऐसे खुला राज