मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान, आवास से वंचित लोगों का सर्वेक्षण में जुड़ेगा नाम
30 अप्रैल तक चलेगा विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिले के स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों को लाभांवित करने और उनकी पहचान के लिए सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में नये आवास सर्वेक्षण को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान के तहत् 15 से 30 अप्रैल, 2025 की अवधि में विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन कराया जा रहा है।
अभियान के प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2025 तक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आवास सर्वे पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, जनपद अध्यक्ष, सदस्यों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सांकेतिक रूप से एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा। द्वितीय चरण 20 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक गांव के नोडल अधिकारी, सर्वेक्षक द्वारा प्रत्येक ग्राम में सभा आयोजित कर सर्वेक्षण की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण करेंगे। सर्वेक्षक द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का संतृप्तता के आधार पर शत- प्रतिशत परिवारों का सर्वेक्षण करेंगे।
साथ ही सर्वेक्षित परिवारों के विवरण का ग्राम सभा में पठन एवं वाचन किया जायेगा। इसके उपरांत तृतीय चरण अर्थात 29 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक सर्वेक्षक एवं सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से सर्वे कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने का प्रमाण-पत्र प्राप्त कर जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही जिन्होने सर्वेक्षण कार्य में दिये विशेष योगदान तथा अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।
समय सीमा में सर्वे को पूर्ण कराने निर्देश
गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के समस्त सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा (मोर दुआर, साय सरकार महाभियान) के क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करे। उन्होंने मोर आवास-मोर अधिकार के अंतर्गत मोर दुआर – साय सरकार महाभियान – विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन समय सीमा में सर्वे को पूर्ण कराने तथा ग्रामसभा के माध्यम से पात्र परिवारों के चिन्हांकन करने के निर्देश दिये है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p