नैनो डीएपी: किसानों के लिए लाभकारी और पर्यावरण अनुकूल उर्वरक, एक लीटर पानी में 5 मिली नैनो डीएपी- आसान और प्रभावी खेती का तरीका
प्रोजेक्ट नैनो के तहत ड्रोन और नैनो डीएपी के उपयोग पर तकनीकी प्रशिक्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप “प्रोजेक्ट नैनो” के तहत ड्रोन और नैनो के प्रयोग के संबंध में राजेश गोले इफको द्वारा जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई एवं प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित किया गया।
उन्होंने कहा की नैनो डीएपी का उपयोग बेहद आसान है- एक लीटर पानी में 5 मिली नैनो डीएपी मिलाकर इसका छिड़काव किया जाता है। एक सामान्य घरेलू ढक्कन (25 मिली) की मात्रा 5 लीटर पानी के लिए पर्याप्त होती है।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण में श्री गोले ने बताया की वैज्ञानिकों ने भी नैनो डीएपी को किसानों के लिए लाभकारी बताया है। यह उर्वरक पौधों को आवश्यक नाइट्रोजन और फास्फोरस प्रदान करता है, जिससे उनकी बेहतर वृद्धि, विकास और उत्पादन में मदद मिलती है। साथ ही, यह मिट्टी के स्वास्थ्य को भी बेहतर करता है और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प के रूप में पारंपरिक डीएपी का स्मार्ट विकल्प है।
नैनो डीएपी का उपयोग बीज उपचार, मिट्टी में मिलाने और पत्तों पर छिड़काव – तीनों रूपों में किया जा सकता है। यह सभी प्रकार की फसलों के लिए उपयुक्त है और किसानों को उत्पादन बढ़ाने में मदद कर रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd