नवापारा ब्रेकिंग: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत पति घायल

( छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) नवापारा :- नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तेज रफ्तार अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई है पति घायल बताया जा रहा है। घटना नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार नवापारा थाना अंतर्गत ग्राम लखना के पास एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दम्पत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। वही पति की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया वहीं महिला के पति की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी गरियाबंद जिले के ग्राम अरंड के रहने वाले हैं। वे चंपारण अपने बेटी के घर गए थे। वहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस गाड़ी का पता लगा रही है।
News Updating…
और भी खबरो के लिए क्लिक करे :-
नवापारा ब्रेकिंग: अर्टिगा कार साइकिल को टक्कर मारते हुए खेत में पलटी, एक युवती की मौत